युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष गीतराम सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट गरीबों की चिंताओं को दूर करने में पूरी तरह विफल रहा है।

धमतरी। केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष गीतराम सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट गरीबों की चिंताओं को दूर करने में पूरी तरह विफल रहा है।
गीतराम सिन्हा ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में कोई दीर्घकालिक योजना या ठोस विजन नहीं दिख रहा है, जिससे आम जनता को राहत मिले।
उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक समृद्धि के लिए अनुसंधान और विकास (R&D) में निवेश बढ़ाने की जरूरत है। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और धन सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
गीतराम सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी बजट का हर स्तर पर विरोध करेगी और युवाओं व गरीबों के हक की लड़ाई जारी रखेगी।


