सतनामी समाज ब्लॉक धमतरी ग्रामीण की ओर से 31 दिसंबर को देवपुर में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय गुरु घासीदास जयंती व नवनिर्मित सतखाम की उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी जोरो से चल रही है

धमतरीं/सतनामी समाज ब्लॉक धमतरी ग्रामीण की ओर से 31 दिसंबर को देवपुर में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय गुरु घासीदास जयंती व नवनिर्मित सतखाम की उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी जोरो से चल रही है, ब्लाक अध्यक्ष श्री राजेंद्र भारती ने बताया की विगत कुछ महीनों से देवपुर में नया जैतखाम का निर्माण कराया जा रहा है जो कि बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसके उदघाटन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री छ0ग0 शासन व वर्तमान पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल जी को न्यौता दिया जा चुका है l इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए पंथी पार्टीयो के द्वारा पंथी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है l सतखाम में पूजा अर्चना और पालो चढ़ाने के लिए छत्रपाल महाराज(पंडित) जी ग्राम अरंड के द्वारा गुरु गद्दी स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आस पास के ग्रामीणों को व समाजजनो को निमंत्रण दिया जा रहा है l ब्लॉक सचिव भगवान सिंह ने कहा कि सतखाम जो की सतनामी समाज का प्रतीक चिन्ह व सत का प्रतीक है देवपुर के पवित्र भूमि पर बाबा गुरु घासीदास जी का प्रतीक सतखाम की स्थापित होना पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में उत्साहित समाज जनो में श्री रामेश्वर कुर्रे, विनोद डिंडोलकर, मणिकांत जोशी, गुहरिराम,नवीन मार्कण्डेय, भूपेंद्र भारती, अर्जुन सोनवानी सत्यनारायण टोंडे, ताकेश्वर बघेल, जितेंद्र जांगड़े, अलख राम, शिव कुर्रे अमृतलाल सोनवानी राहुल सतनामी,लोकेश गायकवाड़, सूरज बांधे, योगेश कोसरिया, किरण पीपरछेड़ी पंकज खरे और बहुत से सामाजिक उत्साहित है



