• Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने रातभर जांचे होटल बार व ढाबे, पूछताछ भी की

Spread the love

नववर्ष 2024 का आगमन और साल 2023 विदाई के बीच किसी तरह की अनहोनी रोकने पुलिस ने चौतरफा जांच-पड़ताल की। जिलेभर के कोतवाली, अर्जुनी, भखारा, नगरी, कुरूद, दुगली, मगरलोड, केरेगांव, बिरेझर चौकी क्षेत्र के सभी थानों में होटल, ढाबा, लॉज की जांच की गई।

असामाजिक गतिविधियों, शराब की अवैध बिक्री रोकने व अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करने पेट्रोलिंग होती रही। पुलिस अफसरों ने होटल, ढाबा संचालकों को चेतावनी भी दिया। होटल, लॉज में बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्ति ठहरने को लेकर पूछताछ हुई। धमतरी पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी पाइंट लगाई गई थी।

धमतरी न्यूज़ – Dhamtari ki khas khabre ,

dhamtari headline

DHAMTARI NEWS ME DAILY NAYI KHABAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *