• Fri. Oct 17th, 2025

भखारा पोलिस द्वारा लगाया गया चलित थाना

Share

थाना भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं जागरूकता के लिए लगाया गया चलित थाना,”मितान के धियान” के तहत लगाया गया था समस्या निवारण के लिए भखारा के द्वारा चलित थाना

थाना भखारा पुलिस द्वारा ग्राम कुर्रा में गाँव के समस्या निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था।ग्राम कुर्रा में चलित थाना समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें अधिक संख्या में ग्रामवासी लोग उपस्थित थे।
ग्राम वासियों से किसी प्रकार की पुलिस शिकायत नहीं मिला,ग्रामवासियों को साइबर,अपराध,
महिलाओं से संबंधित अपराध,पाॅस्को एक्ट, गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
गांव में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की आने की सूचना एवं गांव में कोई भी अनैतिक गतिविधि होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने थाना एवं कंट्रोल रुम का नंबर नोट कराया गया।
आज के चलित थाने में थाना भखारा से सउनि. नेहरु राम साहू,सउनि. प्रधान आरक्षक सीता राम नारंग,आर.संदीप साहू, गोपाल साहू, सैनिक नारायण डिंगरे सहित भखारा थाना के पुलिस एवं कुर्रा के ग्रामवासी,महिलाएं,बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *