Fake notes worth Rs 3 crore 80 lakh seized
Fake notes worth Rs 3 crore 80 lakh seized: महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट के साथ वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है और चालक का एक सहयोगी फरार है । सूचना के आधार पर पुलिस ने अग्रसेन चौक सरायपाली में पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU 4670 को रोका और चेक किया । वाहन में चार बोरी थी । पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमें 12 साड़ी के नीचे 500-500 सौ 760 पैकेट नकली नोट रखा था।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन से नकली नोट की खेप सारंगढ़ से रायपुर जा रही है । पुलिस ने वाहन चालक अरुण सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सरायपाली सारंगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही एक परिचित ने कुछ सामान ले जाने के लिए वाहन बुक किया था । मेरे वाहन में ग्राम अमेठी सारंगढ़ से ये चार बोरी लदा,जिसे लेकर रायपुर जाना था ।
पुलिस ने इस पूरे मामले में वाहन चालक को धारा 489 ( ख ) ( ग) 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है । गौरतलब है कि नकली नोट कहां छपा , इसमें कौन – कौन लोग शामिल हैं , इस नकली नोट के धंधे को कब से कर रहे हैं और आज तक कितना नकली नोट बनाये और कहां- कहां खपाये इन सब सवालों के जवाब में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है ।