143 साल पुरानी धमतरी पालिका के इतिहास में पहली बार यहां कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं होगा।

धमतरी/ 143 साल पुरानी धमतरी पालिका के इतिहास में पहली बार यहां कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं होगा।
कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद जिस तिलकराज सोनकर को कांग्रेस पार्टी ने डमी प्रत्याशी बताया उसे भी नहीं मिला पार्टी का बी फार्म। 3,30 बजे तक आरओ आफिस के बाहर बी फार्म का इंतजार करते रहे तिलक सोनकर। भाजपा मेयर प्रत्याशी रामू रोहरा ने कहा कि कांग्रेस धमतरी निगम में लड़ना नहीं चाहती। ये जनता से डर रहे हैं। अब हम पूरी 40 सीट जीतेंगे।अब देखना होगा कि कांग्रेस किस प्रकार का अपना रुख जनता के सामने लाती है क्या किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन होगा? या कोई और रास्ता अपनाती है।