• Wed. Oct 22nd, 2025

पॉलिथीन के नाम पर छोटे व्यापारियों को परेशान करना बंद करें निगम-योगेश शर्मा

Share

छोटे व्यपारियो को परेशान करने का आरोप निगम पर लगाया जा रहा वही पॉलिथीन पर कार्यवाही करना अच्छी पहल है पर छोटे व्यपारियो को परेशान करना गलत

धमतरीं/अमानक पॉलिथीन प्रतिबंध के बावजूद इनका उपयोग जारी है. जिसको लेकर समय-समय में नगर निगम धमतरी के द्वारा छापेमार क़ी कार्यवाही कर भारी भरकम जुर्माना वसूला जाता है. ऐसे ही विगत दिनों शहर के गोल बाजार में कार्यवाही क़ी गई जहां नगर निगम टीम के द्वारा छोटे व्यापारियों को परेशान का आरोप लगा हैं. जिस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश शर्मा ने इसे भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीति बताया हैं. आगे कहां की जब से नगर निगम मे भाजपा की रामू रोहरा सरकार ने कार्यभार संभाला है तब से लगातार गरीब वर्ग के ऊपर अत्याचार हो रहा है. पॉलिथीन जब्ती की कार्यवाही भी छोटे और गरीब व्यापारियों के ऊपर हुआ है. क्या प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग पूरे धमतरी में केवल फुटपाथ में व्यवसाय करने वालो के द्वारा ही उपयोग में लाया जाता है. निगम प्रशासन को भी याद नही होगा क़ी उनके द्वारा पॉलीथिन के थोक या खुदरा विक्रेताओं पर कार्यवाही कब किया गया था. रामू रोहरा सरकार का मात्र एक ही उद्देश्य कैसे गरीब वर्ग को दबाकर रखा जाए. बड़े लोगो के हित में योजनाए कैसे बनाई जाए. असल मायनो में भाजपा की नीति केंद्र से निकाय तक यही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *