हर साल की तरह इस साल भी निकाली जाएगी जुलूसे गौसिया,भारी संख्या में लोग होंगे शामिल
धमतरी, 14 अक्टूबर 2024 – हर साल की तरह इस साल भी धमतरी में जुलूसे गौसिया का आयोजन अता ए गरीब नवाज़ कमेटी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन कमेटी ने सभी दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से मोहब्बत का पैगाम देते हुए कहा है कि वे 14 अक्टूबर 2024 को अपनी दुकानें शाम 5:00 बजे तक बंद करके जुलूस में शामिल हों और इस पवित्र अवसर को धूमधाम से मनाएं।
इस्लामी झंडे लेकर जुलूस में शामिल हों।
पारंपरिक इस्लामी परिधान पहनें।
जुलूस के दौरान नात का पाठ करते हुए चलें, ताकि इस धार्मिक आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ सके।
जुलूस का आयोजन अता ए गरीब नवाज कमेटी द्वारा किया जा रहा है, जो इस पवित्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ जुटी हुई है। कमेटी ने सभी से मोहब्बतताना गुजारिस किया है कि वे इस्लामिक परंपराओं का पालन करते हुए इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
कार्यक्रम की तिथिः
14 अक्टूबर 2024
समय: शाम 5:00 बजे से
कमेटी ने लोगों से शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से जुलूस में शामिल होने की अपील की है, जिससे समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया जा सके।