कोस्टापारा वार्ड में समाजसेवी देवेंद्र देवांगन ने नववर्ष और गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर कैलेंडर वितरित किया

धमतरीं/कोस्टापारा वार्ड में समाजसेवी देवेंद्र देवांगन ने नववर्ष और गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर कैलेंडर वितरित किया। उन्होंने सभी परिवारों से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया और शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष और गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
देवेंद्र देवांगन ने कहा कि समाज की सेवा करना और लोगों से जुड़े रहना ही उनका उद्देश्य है। इस छोटे से प्रयास के माध्यम से वे वार्डवासियों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करना चाहते थे। कैलेंडर वितरण के दौरान वार्ड के युवा साथी भी उनके साथ थे, जिन्होंने इस कार्य में उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
इस मौके पर वार्डवासियों ने देवेंद्र देवांगन की पहल की सराहना की और उनके समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा की। वार्ड के लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में आपसी सौहार्द और मेलजोल बढ़ता है। देवांगन ने वार्डवासियों से हर परिस्थिति में साथ देने का वादा करते हुए कहा कि वे आगे भी इसी तरह समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरा रहा, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने खुशी जाहिर की।