• Fri. Oct 17th, 2025

जिले के दानिटोला शराब भट्टी के समीप हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी हुआ गिरफ्तार

Share

दानी टोला शराब भट्ठी के पास धमतरी में धारदार बटंची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

धमतरीं/थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी बिलाई माता मंदिर के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति जो सफेद रंग का शर्ट पहना है जो दानी टोला शराब भट्ठी के पास अपने हाथ में एक धारदार हथियार को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सुचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये दानी टोला शराब भट्ठी के पास पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।
उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम योगेश ध्रुव उर्फ काला पिता स्व.नरेश ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन मकेश्वर वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार बटंची चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.21/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
धमतरी पुलिस द्वारा शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर. सौरभ,दीपक साहू,आरक्षक मुकेश, चंदर, डायमंड, गोपाल कड़हरे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *