गंगरेल जलाशय क्षेत्र के बाजार पारा चौक में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
धमतरी: गंगरेल जलाशय क्षेत्र के बाजार पारा चौक में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 साल के बीच आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक घूमने के उद्देश्य से आया हुआ था, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम अब मृतक की पहचान करने और उसकी मौत के कारणों की जांच में जुटी है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की जानकारी साझा करेगी।
पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
(धमतरी से शमशाद खान की रिपोर्ट)