शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमतरी। शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में राकेश चिमनानी (47) निवासी आमापारा और उनकी पत्नी सुमन (45) घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद सुनील साहब ने तत्काल सूचना दी, जिसके बाद रक्तदान ग्रुप की एंबुलेंस से शिवा प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बड़ेना अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, राकेश चिमनानी का पैर घुटने के पास से फैक्चर हो गया है, जबकि उनकी पत्नी सुमन को भी कई जगह चोटें आई हैं।
घटना के दौरान देखा गया कि ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों अलग-अलग नंबरों के थे, जिससे पुलिस जांच में नई चुनौती खड़ी हो सकती है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक की पहचान की जा रही है। वही यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद होगया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग लापरवाह ट्रैक्टर चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


