• Sat. Oct 18th, 2025

चौकी करेलीबड़ी: नवागांव आईसक्रीम फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 60,000 रुपये का सामान जप्त

Share

चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम नवागांव में स्थित एक आईसक्रीम फैक्ट्री से चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

धमतरी/ जिले के चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम नवागांव में स्थित एक आईसक्रीम फैक्ट्री से चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फैक्ट्री की पानी की टंकी से 4 कॉपर क्वाईल चुराए थे। पुलिस ने इनसे चोरी में प्रयुक्त एक टीव्हीएस एक्सएल गाड़ी, जिसकी कीमत 20,000 रुपये है, और कॉपर पाइप के 90 टुकड़े व 20 अन्य टुकड़े, कुल मिलाकर 60,000 रुपये का सामान बरामद किया है।

घटना का खुलासा: 
प्रार्थी कैलाश कुमार नारवानी की शिकायत पर, पुलिस ने चौकी करेलीबड़ी में मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान, पुलिस ने आरोपी निक्की नेताम (25 वर्ष), राम देवार (24 वर्ष), और गौतम देवार (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने फैक्ट्री के पीछे से दीवार फांदकर खिड़की के माध्यम से प्रवेश किया और पानी की टंकी से कॉपर क्वाईल पाइप चुराए। चोरी के बाद, पाइप के टुकड़ों को उन्होंने नहर के पास झाड़ियों में छिपा दिया था।
इस पूरे मामले का खुलासा कुरुद पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया। इस मामले में एक आरोपी लखन देवार अब भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी: 
इस सफल ऑपरेशन में चौकी करेलीबड़ी के प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक तुलसीराम मिथलेश, प्रधान आरक्षक हेमंत उईके, आरक्षक यशवंत लहरी, खोगेश्वर दास, रितेश साहू, मनोहर गायकवाड़, लांस नायक यमुना लाल साहू और सैनिक गोपीराम ढीड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *