• Tue. Aug 19th, 2025
Share


1 जनवरी 2024 से मोबाइल फ़ोन यूजर्स को नए सिम कार्ड के लिए बॉयोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। इसके साथ ही गूगल जीमेल अकाउंट व पर्सनल जीमेल अकाउंट पर नए नियम लागू होंगे। लॉकर एग्रीमेंट को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा। इसके अलावा कई यूपीआई आईडी को बंद किया जा रहा है।
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी 2024 से 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा अगर मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लेना चाहिए। वरना आप मोबाइल फोन से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। साथ ही सिम कार्ड ब्लॉक हो सकता है। मतलब एक तरह से आपका फोन डब्बा बनकर रह जाएगा।


नए सिम कार्ड नियम

नए साल से यूपीआई सिम कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि सरकार नए नियम लागू कर रही है, जिससे नया सिम लेने पर बॉयोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। यह बिल को राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। इसके बाद बिल कानून बन जाएगा।

बंद होंगे ये जीमेल अकाउंट
जिन जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है। गूगल ऐसे सभी जीमेल अकाउंट को बंद करेगा। नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर लागू होगा। जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में अगर आपने पुराने जीमेल अकाउंट का यूज नहीं किया है, तो उसे एक्टिवेट रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *