गंगरेल के एक युवक द्वारा दूसरे गंगरेल का ही निवासी को अश्लील गालिया देने व उसके साथ मारपीट करने के आरोप में रुद्री पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार आरोपी से एक आटोमेटिक चाकू भी जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप नायक पिता मोहन नायक उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चौक गंगरेल थाना सिविल लाईन रुद्री जिला धमतरी को आरोपी भूपेंद्र साहू उर्फ पिंटू द्वारा पुरानी बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर बटंची चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया प्रार्थी ने रुद्री थेन पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई इस प्रकार के सूचना को संज्ञान में लेते हुए रुद्री पुलिस ने तत्काल उस युवक को अपने हिरासत में किया जिसके कब्जे से एक चाकू भी जब्त किया गया है आरोपी भूपेंद्र प्रसाद साहू उर्फ पिंटू निवासी गंगरेल के पेश करने पर एक नग बटंची चाकू जप्ती किया गया,आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री डीएसपी. परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,प्रधान आरक्षक संतेर सोरी, आरक्षक,खिलेश ध्रुव
का विशेष योगदान रहा।