जिले में आमरण अनशन में बैठे आबकारी विभाग के कर्मचारीयो का अचानक बिगड़ी तबीयत तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया
धमतरी जिले में आमरण अनशन में बैठे आबकारी विभाग के कर्मचारीयो का अचानक बिगड़ी तबीयत तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया … बता दे की बीते कुछ महीने पूर्व दानीटोला वार्ड स्थित देशी शराब दुकान में बिना बार कोड के शराब विक्रय किये जाने का आरोप लगाया था जिसके बाद कांग्रेशीयो ने इसका खूब विरोध किया परिणाम स्वरूप आबकारी विभाग ने अपने 6 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया… इधर काम से निकाले जाने के बाद से सभी 6 कर्मचारि बेरोजगार हो गए आज आलम यह था की नौकरी में फिर से वापस रखने के लिए बीते सोमवार से आमरण अनशन में बैठे हुए थे .. तभी गुरुवार को चार कर्मचारीयो का तबियत बैठे बैठे बिगड़ गया .. जिन्हे तत्काल इलाज के लिए शासकीय अस्पताल लेजाया गया जहा चारो का इलाज जारी है ..वही हालात को देखते हुए आबकारी अधिकारी प्रभाकर द्वारा मौके पर आकर आमरण अनशन दे रहे कर्मचारियों को आस्वासन दिया की जब नई नियुक्ति जारी होगा तो उन्हें कार्य पर वापस रख लिया जाएगा . आश्वासन पाकर धरना दे रहे सभी छः लोगो ने आमरण अनशन को वापस ले लिया लेकिन चेतवानी दी की इनके द्वारा जो वापिस काम मे रखने को लेकर कहा है ओ लिखित में अधिकारी ने हमे नही दिया है मौखिक ही कहा है। यदि कार्य मे वापस नही रखा गया तो आगे सीएम ऑफिस जाकर इससे भी ज्यादा उग्र होकर धरना देंगे … बहरहाल चारो कर्मचारियो का हालत फिलहाल ठीक है अब देखना यह होगा कि विभाग वापस इन्हे काम पर रखता है या 6 कर्मचारि आगे सीएम ऑफिस पहुंचकर उग्र आंदोलन करते है यह देखना दिलचस्प होगा।और भी खबरों केलिए बने रहिये धमतरीं न्यूज के साथ नमस्कार।