• Mon. Oct 20th, 2025

बोर्ड परीक्षा में 93.16% लाने वाली बच्ची का किया गया सम्मान

Share

*समाज की होनहार बिटिया काफिया परवीन को अंजुमन इस्लामिया ने सम्मानित किया*

धमतरी/ मुस्लिम समाज की गौरव दसवीं की होनहार छात्रा काफिया परवीन ने शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 93.16 प्रतिशत अंक हासिल कर टैलेंट पब्लिक स्कूल, परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। टैलेंट पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्रा काफिया परवीन पिता मरहूम शेख आसिफ की इस उपलब्धि पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने अंजुमन स्कूल में उसे सम्मानित किया। काफिया को यादगार भेंट और 3100 रुपए प्रदान कर उसके हुनर को सलाम किया गया।

इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष शेख मोबीन, सैय्यद नवाब अली, सैयद आसिफ अली, दिलावर रोकड़िया, मोहम्मद शाह अहमद, आजम रिजवी, इकबाल बुरहान, निसार खान, सैयद अफजल अली, हनीफ कुरैशी, अजमल खान, अंजुमन स्कूल के असहदुल हुसैन, प्राचार्य शबाना खान, उपप्राचार्य अब्दुल सत्तार खान, प्रधान पाठक असलम भाटी समेत समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। काफिया परवीन की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए समाजजनों ने दुआएं देते हुए उसकी कामयाबी की दुआ की।  दिलावर रोकड़िया ने घोषणा करते हुए कहा कि काफिया परवीन कक्षा 12वीं में 94 प्रतिशत अंक लेकर पास होती हैं तो अपनी ओर से उन्हें 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *