भारत में इस साल यानी 2023 में 204 बाघों की मौत हुई. मौत की वजह अलग-अलग है. कहीं प्राकृतिक तो कहीं शिकार. कहीं आपसी संघर्ष तो हादसों का शिकार होने से. यह खुलासा किया है वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया (WPSI) ने.
इस साल सबसे ज्यादा बाघों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. यहां पर 52 बाघ मरे हैं. ये आंकड़ें 1 जनवरी 2023 से लेकर 25 फरवरी 2023 तक के हैं. इसी दौरान मध्यप्रदेश में 45 बाघ मारे गए. जबकि सबसे ज्यादा बाघ यहीं पाए जाते हैं. तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है. यहां पर 26 बाघों की मौत हुई है.