• Sat. May 3rd, 2025 1:08:43 PM

जनसंपर्क में टेंडर फिक्सिंग,पूर्व सीएम भूपेश ने उठाए सवाल

Share

जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल की निगरानी में जारी हुए टेंडर विवादों में ।आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया हैंडल में एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा खुलासा किया।

रायपुर/जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल की निगरानी में जारी हुए टेंडर विवादों में आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया हैंडल में एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा खुलासा किया। वीडियो था जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई टेंडर फिक्सिंग से जुड़ा। दरअसल जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गया टेंडर में निविदा ऐसी कंपनियों ने की है जिन्होंने खुद स्टैंडर्ड को डिजाइन किया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट के मैनेजमेंट के लिए टेंडर जारी किया गया और उस टेंडर को डिजाइन किया व्यापक कंपनी ने पाराशर की बात यह है कि इस व्यापक कंपनी ने टेंडर प्राप्त करने के लिए अप्लाई किया है।वाह रे खेल खुद टेंडर की नियम और शर्ते बनाओ फिर खुद अप्लाई करो और प्राप्त करो।इस तरह से क्रिएटिव का टेंडर भी व्यापक द्वारा डिजाइन किया है और वही कंपनी टेंडर के लिए आवेदन की है।उसी प्रकार सोशल मीडिया एजेंसी का टेंडर (आशुतोष शर्मा) द्वारा डिजाइन किया है वो अन्य कंपनी के माध्यम से टेंडर पाने में लगे हैं।मल्टीमीडिया का टेंडर शिवांगी सिंह ने डिजाइन किया है।
कुल मिलाकर तस्वीर साफ है कि जनसंपर्क आयुक्त के नाक के नीचे टेंडर फिक्सिंग चल रही है। चहेतों को ओबलाइज किया जा रहा है।यह खेल अब सामने आया है।जबसे जनसंपर्क आयुक्त डॉ.रवि मित्तल बने तबसे सरकार की छवि का तो नहीं पता जनसंपर्क विभाग और माध्यम विवादों में है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट से एक बात तो साफ हो गई कि खेला बड़ा है और जमकर लूट की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *