• Fri. Oct 17th, 2025

स्तुति जैन का नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर में खेल मनोवैज्ञानिक के रूप में हुआ चयन

Share

ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करना होगा लक्ष्य।धमतरी की स्तुति छत्तीसगढ़ की वर्तमान में इकलौती स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट

धमतरीं/वैश्विक स्तर पर चल रही प्रतिस्पर्धा के चलते देश में भी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई ) और कुछ निजी खेल अकैडमी खिलाड़ियों को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पेशेवर तरीके से प्रशिक्षण दे रहे हैं। खिलाड़ियों को न सिर्फ खेल की कोचिंग अपितु फिजियोथैरेपिस्ट, स्पोर्ट्स साइंटिस्ट, स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट इत्यादि के माध्यम से उनके खेल के स्तर में निखार लाने का प्रयास किया जा रहा है। आम तौर पर ये देखा जाता है कि महानगरों या बड़े शहर में रहने वाले खिलाड़ियों के मानसिक स्तर के मुकाबले छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों से आने वाले खिलाड़ियों में प्रतिभा तो होती है परंतु उनके अंदर आत्म विश्वास की कमी होती है। बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए केवल शारीरिक योग्यता ही नहीं खिलाड़ी को मानसिक रूप से सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक होता है। उनके अंदर तनाव को झेलने की शक्ति, मैच के दौरान किसी भी प्रकार के दबाव का असर उनके खेल पर न पड़े इसके लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने के लिए आजकल खेल मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली जाती है, जिसका सीधा प्रभाव उनके प्रदर्शन पर दिखाई देता है। 

धमतरी नगर की बेटी स्तुति जैन  महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा से खेल मनोविज्ञान में गोल्ड मेडलिस्ट रही इससे संबंधित थीसिस भी तैयार की और बडौदा में ही भारतीय खेल प्राधिकरण में युवा खिलाड़ियों के बीच काम कर अपनी इंटर्नशिप पूर्ण की। देश के टॉप लेवल के खेल मनोवैज्ञानिकों की संस्था नज स्पोर्ट्स मुंबई से जुड़कर इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। विगत 1 सितंबर को स्तुति जैन का चयन हॉकी की विश्व स्तरीय अकादमी नवल टाटा हॉकी अकादमी (NTHA ) जमशेदपुर में खेल वैज्ञानिक के रूप में हुआ। स्तुति NTHA में पुरुष वर्ग के जूनियर और सब जूनियर हॉकी के प्रशिक्षणार्थियों के खेल प्रदर्शन और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में योगदान देंगी। प्रत्येक खिलाड़ियों का मूल्यांकन, व्यक्तिगत सत्र और खिलाड़ियों तथा कोचों के साथ सामूहिक सत्र में परस्पर समन्वय के साथ खिलाड़ियों को बड़े से बड़े प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने में सहयोग प्रदान करेगी। NTHA अकादमी का लक्ष्य आने वाले ओलंपिक तथा अन्य विश्व स्तरीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों की एक बेहतर फौज तैयार करना है ताकि हॉकी के क्षेत्र में भारत का प्रभुत्व पुनः स्थापित हो सके। 

गौरतलब है कि स्तुति जैन नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं अति वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन की पौत्री तथा युवा भाजपा नेता कविंद्र जैन की बेटी है। जमशेदपुर में अपनी पदस्थापना के पूर्व स्तुति ने राजनांदगांव में भारतीय खेल प्राधिकरण से जुड़कर वहां के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की है। ये धमतरी नगर के लिए गौरव की बात है कि नगर की बेटी स्तुति जैन वर्तमान में छत्तीसगढ़ की इकलौती खेल मनोवैज्ञानिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *