• Tue. Aug 19th, 2025

हादसे से दहला आज का दिन,एक ही दिन में 4 हादसे, 6 की मौत 15 से ज्यादा घायल..

Share
धमतरी / जिले के आसपास में एक ही दिन में 4 हादसे हुए जिसमे 6 की मृत्यु तो वही 15 से ज्यादा लोग घायल होगये देखे पूरा रिपोर्ट


जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में तब एक सन्नाटा पसर गया जब एक ही दिन में 4 हादसे हुए जिसमे लगभग 6 व्यक्तियों की मृत्यु तो वही 15 से ज्यादा के घायल होने की खबर फैली
पहला हादसा चारामा घाट में मरकाटोला घाट नेशनल हाइवे के आसपास हुआ जोकि एक पलटी हुई ट्रक और बस में हुआ हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए इस हादसे में बस सवार 3 यात्रियों की मृत्यु होगई तो वही 15 से ज्यादा लोग घायल भी हुए है जिन्हें रक्तदान एंबुलेंस के शिव प्रधान, हेमंत प्रधान और शासकीय एंबुलेंस से चारामा, धमतरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्भालते हुए अंदर फंसे शवों को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई में लगा है। मृतकों में धमतरी निवासी शिक्षक संजय रकटाटे, रत्नाबांधा पंचमुखी हनुमान नगर धमतरी निवासी ललित साहू और अभनपुर निवासी मेहंदी खान आरटीओ में कार्यरत कर्मचारी कांकेर बताया जा रहा है।

-वही दूसरे हादसे में एक खलासी की मृत्यु हुई है
यह हादसा कुरुद क्षेत्र ग्राम छाती नेशनल हाइवे की बताई जा रही है जिसमें भारत माला परियोंजना में कार्य कर रहे वाहन एमपी 07 एच बी7261 द्वारा सामने के वाहन को ठोकर मरदीया गया इस ठोकर से वाहन में सवार खलासी की मृत्यु होगई वही वाहन चालक दुर्घटना के बाद फरार होगया कुरुद पुलिस जांच कर रही है मृतक खलासी की पहचान खबर लिखते समय तक नही होपाई है

-तीसरी दुर्घटना पिकअप और हाइवा में हुआ है
शुक्रवार को नगरी सिहावा रोड केरेगांव और गट्टासिल्ली के के बीच पिकअप और हाइवा में आमने सामने से टक्कर हो गया वही केरेगांव पुलिस ने बताया कि पिकअप सीजी 05 एके6264 गट्टासिल्ली की ओर से आ रही थी तो वही हाइवा आरजे 05 जीबी 76921 धमतरी की ओर से आ रही थी दोनो वाहनों के बीच टक्कर होगई इस टक्कर में पिकअप सवार मोहलई निवासी युवक शुभम नेताम की मौत होगई चालक गम्भीर रूप से घायल है उचार जारी है पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है।

-चौथी दुर्घटना बिरेझर नेशनल हाईवे की बताई जा रही है
यह दुर्घटना उस समय हुआ जब हाइवा का टायर पंचर हो जाने के कारण उस टायर को बदलने के लिए ड्राइवर उसे खोल रहा था तभी पीछे से भारी वाहन आकर ठोकर मारदिया उस ठोकर से हाइवा में लगे जैक हट गया जैक हटने के कारण ड्राइवर सुरेंद्र बघेल निवासी ग्वालियर उसी में दब गया जिससे उसकी मृत्यु होगई ठोकर मारने वाले वाहन का ड्राइवर भी अपने वाहन में फस गया जिसे निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल लेजाया गया है।पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *