शहर के नया बस स्टैंड में स्थित होटल आशियाना का संचालक द्वारा थाना सिटी कोतवाली को सूचना दी गई कि उनके होटल में एक युवक की लाश कमरे में लटकी हुई पाई गई है।सूचना पर पुलिस पहुच कर जांच कर रही है।

धमतरीं/नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इस होटल के एक कमरे में से बदबू आने लगी बदबू की शिनाख्ती करने पर कमरा नंबर 208 में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि होटल संचालक द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके होटल के कमरे नम्बर 208 से बेहद अजीब दुर्गंद आ रही है व उस कमरे में युवक की लाश लटकी हुई है जो केवल अंडरवेयर बनियान में है सूचना पर जानकारी ली गई जिसमें मृतक बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के खैर डंगनिया गांव का रहने वाला किशोर कुमार वैष्णव है। जो 1 अप्रैल को होटल आया था। इस घटना की सूचना होटल आशियाना संचालक ने थाना सिटी कोतवाली को दी मौके पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है