• Wed. Oct 22nd, 2025

बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना में लाश मिलने से फैली सनसनी

Share

शहर के नया बस स्टैंड में स्थित होटल आशियाना का संचालक द्वारा थाना सिटी कोतवाली को सूचना दी गई कि उनके होटल में एक युवक की लाश कमरे में लटकी हुई पाई गई है।सूचना पर पुलिस पहुच कर जांच कर रही है।

धमतरीं/नया बस स्टैंड  स्थित होटल आशियाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इस होटल के एक कमरे में से बदबू आने लगी बदबू की शिनाख्ती करने पर कमरा नंबर 208 में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि होटल संचालक द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके होटल के कमरे नम्बर 208 से बेहद अजीब दुर्गंद आ रही है व उस कमरे में युवक की लाश लटकी हुई है जो केवल अंडरवेयर बनियान में है सूचना पर जानकारी ली गई जिसमें मृतक बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के खैर डंगनिया गांव का रहने वाला किशोर कुमार वैष्णव है। जो 1 अप्रैल को होटल आया था। इस घटना की सूचना होटल आशियाना संचालक ने थाना सिटी कोतवाली को दी मौके पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *