रदार पटेल 140 करोड़ देशवासियों के आदर्श – कविंद्र जैन
रिसाई माता शक्ति केंद्र से सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे यूनिटी पदयात्रा में शामिल – राजेंद्र शर्मा
यूनिटी मार्च को लेकर शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न

धमतरीं/देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी तारतम्य में 8 नवंबर को आमदी नगर पंचायत यूनिटी पदयात्रा प्रारंभ होगी जो गांधी मैदान तक आयेगी। इसमें अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पूर्व सांसद एवं छ ग राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, श्रीमती रंजना साहू, अरुण सार्वा, नेहरू निषाद, रामू रोहरा, इंदर चोपड़ा सहित सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी इस पदयात्रा में अपनी सहभागिता देंगे। यह यूनिटी मार्च ग्राम पोटियाडीह, मुजगहन, रत्ना बांधा , घड़ी चौक, मठ मंदिर चौक होते हुए गांधी मैदान जाएगी। इस दौरान आमदी, मुजगहन और गांधी मैदान धमतरी में सभा भी आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा गांव गांव एवं शहर के शक्ति केंद्रों में बैठक आयोजित कर लोगों से इस पदयात्रा में सहभागिता की अपील कर रही है। धमतरी के रिसाई माता शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कविंद्र जैन ने कहा कि सरदार पटेल 140 करोड़ देशवासियों के आदर्श हैं। उन्होंने देश की 562 से अधिक रियासतों का विलय भारत में करके राष्ट्रीय एकता स्थापित करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी स्मृति में आयोजित पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता, वार्डवासी को शामिल होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देना चाहिए। भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूनिटी मार्च में रिसाई माता शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर वार्ड, पोस्ट ऑफिस वार्ड और बनिया पारा वार्ड से सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी शामिल होंगें। पार्षद कुलेश सोनी, पिंटू यादव और चंद्रभागा साहू तथा बैठक प्रभारी नीतू त्रिवेदी ने भी सभी से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विजय ठाकुर, श्यामा साहू, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
