• Sat. Oct 18th, 2025

इतवारी बाजार स्थित लगभग 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी बनाने में असहाय है साय सरकार-योगेश शर्मा

Share

*गरीबों के लिए एक छोटी सी अस्पताल बनाने में असहाय साय सरकार, धमतरी विकास और सुशासन की बाते मात्र दिखावा :- योगेश शर्मा*

धमतरी/इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन/निर्माण कार्य किया जा रहा है। विगत 18 माह पहले अस्पताल को तोड़ने का काम शुरू हुआ था परन्तु अभी वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य में कोई प्रगति नही है। जिस पर ब्लॉक कांग्रेस शहर के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने इसे साय सरकार की संवेदनहीनता बताया हैं. आगे कहा क़ी स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधा मुहैया कराने मे विफल विष्णु देव साय क़ी सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि धमतरी विकास के नाम पर क्षेत्र की जनता को रोज नए-नए सपने दिखा रहे हैं. साय सरकार डेढ़ साल से अधिक समय के कार्यकाल में लगभग मात्र 46 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इतवारी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन नही करवा पाई. शहरी क्षेत्र के गरीब जनता स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रही है. जीवन बचाने निजी अस्पतालों में आश्रित हो गए. ऐसे गरीब परिवार आर्थिक संकटों के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार को गरीब जनता क़ी भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है. आगे कहा क़ी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिनांक 16.01.2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी को पत्राचार के माध्यम से निर्माण कार्य निज सचिव माननीय मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा रोके जाने हेतु निर्देशित करना बताया गया है. आखिर क्यों और किसके दबाव में स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव को इस प्रकार से निर्देश जारी करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं मे गरीब वर्ग के लिए कहीं भी संवेदनाएं नही हैं. करोड़ों की स्वीकृति की सौगात दिलाने क़ी दावा करने वाले नेता जी भी इस छोटे से कार्य को  पूरा नहीं करवा पा रहे हैं. सुशासन क़ी नारा देने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेताओं के द्वारा क्या व्यक्तिगत स्वार्थ हित को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जनहित के कार्यों पर रोड़ा अटकाया जा रहा है. वार्ड वासियो एवं विभिन्न संगठन के द्वारा लगातार आंदोलन एवं जिला प्रशासन धमतरी से कई मिन्नतो के बाद भी इस महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे पर कोई पहल नही हो रहा हैं. आखिर क्षेत्र की जनता अपनी हक की लड़ाई के लिए कहा जाए. आगे कहा क़ी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी के पत्र क्रमांक/शिकायत/2025/12825, धमतरी,दिनांक 07/07/2025 के अनुसार पत्र क्रमांक PMOPG पोर्टल मे प्राप्त पंजीयन अनुसार पं. क्र. PMOPG/E/2025/0040924 एवं कार्यालय छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमि. का पत्र क्र. 5517/एन.आई.टी./7920/निर्माण/2025 रायपुर दिनांक 06.03.2025 के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई हैं क़ी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी का उन्नयन हमर क्लीनिक में किये जाने हेतु राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। जिसको इस कार्यालय से छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमि. रायपुर को हस्तांतरित किया गया था एवं कार्यालय छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमि. रायपुर से जानकारी प्राप्त हुआ है क़ी हमर अस्पताल निर्माण कार्य किये जाने हेतु मेसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन को अनुबंध क्र. 623/2023-24 दिनांक 12.05.2023 द्वारा किया गया था। जिसके तहत् कार्य पूर्ण करने की अवधि 06 माह 15 दिन थी, तथा कार्य 27.11.2023 तक पूर्ण किया जाना था। किंतु मेसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने एवं कार्य पूर्ण करने में बहुत अधिक विलंब किया गया एवं विभाग द्वारा समय समय पर मेसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है. फिर भी निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण करने हेतु कोई रूचि नही दिखाई गई। जिसके कारण कार्यालय छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमि. रायपुर द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी का अनुबंध निरस्त कर दिया गया एवं हमर अस्पताल निर्माण संबंधी नवीन निविदा आमंत्रित करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। संबंधित विभाग एक ओर तों कहता हैं कि विभागीय मंत्री के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवाया गया है. वहीं दूसरी ओर निर्माण एजेंसी के कार्य पूरा नहीं करने पर निविदा निरस्त करने क़ी बात कहती हैं. आखिर प्रदेश क़ी संवेदनहीन सरकार शहर की गरीब जनता के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है. जनता के स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को छीनकर बड़ी इमारतों में विकास की कल्पना करना मात्र एक बेईमानी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *