मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत, धमतरी में आज 29 सितंबर 2024, दिन रविवार को नमाज़-ए-असर के बाद “पढ़ों दरूद” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

धमतरी/मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत, धमतरी में आज 29 सितंबर 2024, दिन रविवार को नमाज़-ए-असर के बाद “पढ़ों दरूद” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान मो. इख्लास इब्न हाजी मो. एजाज़ उस्मान (उस्मानिया बाड़ा) ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान राहत बिन्त मो. शमशेर अली (उस्मानिया बाड़ा) ने और तीसरा स्थान मो. जिशान खत्री (अम्बेडकर चौक, धमतरी) ने हासिल किया।
मदरसा की ओर से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को विशेष पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इस अवसर पर मदरसा के सभी बड़े और छोटे बच्चे व बच्चियां उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन मदरसा के सदर मुदर्रीस हाफिज व कारी मो. हदीस रज़ा की उपस्थिति में किया गया, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
शुक्रिया
मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत, धमतरी
संवाददाता-शमशाद खान