बुलडोजर कार्रवाई से बेघर हुए परिवारों के लिए राहत और पुनर्वास की मांग।रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने कलेक्टर सरगुजा को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर/कुछ दिन पूर्व में हुए बुलडोजर कार्रवाई के बाद सैकड़ों गरीब परिवार बेघर हो गए हैं। इन परिवारों की मदद के लिए रज़ा यूनिटी फाउंडेशन, अंबिकापुर ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राहत और स्थायी पुनर्वास की मांग की है।कई परिवार, जिनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। यह स्थिति बेहद गंभीर और मानवीय संकट का कारण बन चुकी है

फाउंडेशन द्वारा शासन प्रशासन से बेघर परिवारों को तुरंत भोजन, पानी और ठंड से बचने के लिए अस्थायी आश्रय दिया जाना महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सामुदायिक भवनों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था कीया जाना सभी प्रभावित परिवारों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाएं और मानसिक सहायता प्रदान करने बेघर हुए परिवारों को प्रशासन की ओर से तुरंत नए मकान आवंटित किए जाने जैसे मुख्य मांगो को सामने लाया है वही उनके लिए एक स्थायी पुनर्वास योजना तैयार कर सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराये जाने की बात कहते हुए मांग की है।
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने प्रशासन से इस संकट को गहराई से समझने और पीड़ित परिवारों को राहत व पुनर्वास देने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने की अपील की है। इससे न केवल इन परिवारों की जिंदगी बेहतर होगी बल्कि प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास भी मजबूत होगा।

देश के चौथे स्तम्भ से भी फाउंडेशन ने अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
यह खबर सभी से अपील करती है कि इन बेघर परिवारों के साथ खड़े होकर उन्हें समर्थन और सम्मान दिलाने में योगदान दें।


