मदरसे से बिना बताए निकले दो छात्र, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने किया रेस्क्यू,भिलाई पावर हाऊस छत्तीसगढ़ मदरसा से दो लड़के बिना किसी अनुमति के निकल गए थे

कोरबा/ छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस स्थित दारुल उलूम ताजदारे अहले सुन्नत मदरसा से दो छात्र बिना किसी अनुमति के बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार, दोनों लड़के ट्रेन से कोरबा की ओर रवाना हो गए थे।
जैसे ही रज़ा यूनिटी फाउंडेशन कोरबा को इस मामले की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बच्चों की पूरी देखभाल की।
आज शनिवार (17 अगस्त 2025) की सुबह दोनों छात्रों को सुरक्षित रूप से मदरसे के कारी साहब मोहम्मद अकबर रज़ा के सुपुर्द कर दिया गया।
इस पूरे रेस्क्यू अभियान में सैयद मासूक अली की सदारत में सद्दाम हुसैन, इसरार हाफ़िज़ी, सलमान सिद्दीकी और मेराज खान ने अहम भूमिका निभाई।
फाउंडेशन ने अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचने के लिए मदरसा प्रशासन और अभिभावकों को और भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।