• Sat. Apr 19th, 2025

वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ रज़ा यूनिटी फाउंडेशन का विरोध प्रदर्शन

Share

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ की ओर से वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जिला सरगुजा में विरोध प्रदर्शन किया गया।

सरगुजा/रज़ा यूनिटी फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ की ओर से वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जिला सरगुजा में विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अली शेख के नेतृत्व में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शहजाद अली शेख ने कहा कि यह बिल वक़्फ़ संपत्तियों की स्वतंत्रता और धार्मिक उपयोगिता को प्रभावित करने का प्रयास है। इससे पहले दुर्ग, कोरबा और सरगुजा में राष्ट्रपति महोदया को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को सरकार तक पहुँचाया गया था।

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की माँग है कि सरकार इस बिल को वापस ले और वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। यदि सरकार ने इसे जबरदस्ती लागू करने की कोशिश की तो पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

– रज़ा यूनिटी फाउंडेशन, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *