महासमुंद लोकसभा की जीत में धमतरी विधानसभा ने रचा कीर्तिमान,पूर्व विधायक रंजना साहू ने मतदाताओं का जताया आभार
धमतरी / लोकसभा चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़ में ग्यारह में से दस सीटों पर भाजपा ने अपना झंडा मजबूती से गाड़ा है,वहीं महासमुंद लोकसभा भी भाजपा ने एक लाख पैंतालीस हजार मतों से जीता है जिसमें धमतरी विधानसभा से ऐतिहासिक लीड लेकर नया कीर्तिमान धमतरी की जनता ने रचा। धमतरी विधानसभा से सैंतीस हजार से अधिक वोटों से भाजपा ने जीत दर्ज की,धमतरी की जनता का आभार मानते हुए प्रेस नोट जारी करते हुए धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने और महासमुंद लोकसभा को जीतने धमतरी की जनता ने जो भाजपा के प्रति अपना अपार स्नेह जताकर सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं वो अविस्मरणीय है,मोदी की गारंटी और भाजपा के विकास कार्यों पर पुनः विश्वास जताने धमतरी विधानसभा की जनता का हम आभार करते हैं,धमतरी के मतदाताओं ने जिस जागरूकता के साथ हमारी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जिताने में अपनी महती भूमिका निभाई है उसी समर्पण भाव के साथ धमतरी का विकास भी उतनी ही तेजी से होगा,मैं धमतरी विधानसभा के सभी मतदाताओं एवं भाजपा के बूथ अध्यक्षों सहित सभी कार्यकर्ताओं का इस जीत की बहुत बहुत बधाई एवम हृदय से आभार और धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।