• Mon. Oct 20th, 2025

Ram Stories Taught in Madrassas: अब मदरसों में पढ़ाई जाएंगी “भगवान राम की कहानियां”, यहां के वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

Share

Ram Stories Taught in Madrassas मदरसों में पढ़ाई जाएगी राम कथा! उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- बच्चे औरंगजेब नहीं भगवान राम जैसे बनें

Ram Stories Taught in Madrassas: देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मदरसों के नए पाठ्यक्रम में भगवान श्री राम की कहानियों को शामिल किया जाएगा। इश साल से नए सेशन से इसे शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वक्फ बोर्ड देहरादून के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों में पैगंबर मोहम्मद के साथ, भगवान राम को भी पढ़ाया जाएगा, ताकि बच्चे औरंगजेब नहीं बल्कि भगवान राम जैसे बनें।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है, ‘आधुनिक मदरसों में हम औरंगजेब के बारे में पढ़ाने के बजाय भगवान राम के बारे में और अपने नबी के बारे में पढ़ाएंगे. हम हिंदुस्तानी हैं और हमारा डीएनए … इसलिए हमने फैसला किया है कि हम मार्च में शुरू होने वाले आधुनिक मदरसों में भगवान राम के बारे में पढ़ाएंगे।

शम्स ने कहा, ‘पिता को अपना वादा पूरा करने में मदद के लिए श्रीराम ने सिंहासन छोड़ दिया और वन को चले गए। किसे श्रीराम जैसा पुत्र कौन नहीं चाहेगा?’ उन्होंने कहा कि मदरसा के छात्रों को पैगंबर मुहम्मद के साथ ही श्रीराम का जीवन भी पढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *