गुरुवार को धमतरी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि बारूद का जवाब बारूद से देना चाहिए।

धमतरी/जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों एवं विदेशी सैलानियों पर हमला के मामले में देश भर में आक्रोश है।मृतकों का शव उनके गृह क्षेत्र में पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार भी किया जा रहा है। इधर भारत सरकार कड़ा रुख अपना रही है।मृतकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी है।
गुरुवार को धमतरी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि बारूद का जवाब बारूद से देना चाहिए। अब आर पार की लड़ाई होनी चाहिए। आतंकी भारत की धैर्य की परीक्षा ना ले।भारतीय सेवा मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। श्रद्धांजलि सभा में दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता,एम ए फहीम, मेघराज ठाकुर,मोहम्मद शाह अहमद, नरेश श्रोती,प्रेम मगेंद्र, विशाल ठाकुर,सुनील शर्मा, नरेश राखेचा, राजेश रायचुरा, उमेश वशिष्ठ,पवन तिवारी, डॉ भूपेंद्र साहू, पवन साहू, विक्रांत शर्मा आदि मौजूद थे