• Tue. Aug 19th, 2025

Thar को बना दिया नाव! नदी में कार चलाने पर पुलिस ने इस एक्ट के तहत काटा चालान

Share

Mahindra Thar Viral Video: दिसंबर से लेकर पूरी जनवरी तक हिमाचल प्रदेश की बहुत सी जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इन जगहों में से एक लाहौल-स्पीति भी है.

Mahindra Thar Crossing Chandra River: दिसंबर से लेकर पूरी जनवरी तक हिमाचल प्रदेश की बहुत सी जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इन जगहों में से एक लाहौल-स्पीति भी है. लाहौल स्पीति वैली की सुंदरता लोगों को यहां खींच लाती है. रिपोर्ट्स के अनुसर, बीते तीन दिनों में लगभग 55,000 व्हीकल रोहतांग में अटल सुरंग पर पहुंचे हैं. पीक सीजन में व्हीकल ज्यादा होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. 

यह पीक सीजन चल रहा है और लाहौल-स्पीति वैली पूरी तरह से पैक्ड है. जगह-जगह पर रास्तों में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. हाल ही में लंबे समय तक जाम में फंसे रहने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी कार को रोड से चंद्रा नदी में उतार दिया और रोड पर लगे जाम को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया. शख्स के पास महिंद्रा थार थी, जो अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती है. 

इसी को समझते हुए शख्स ने अपनी थार को चंद्रा नदी में उतार दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है. यह घटना हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति की है. चंद्रा नदी में थार एसयूवी चलाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

ऐसे में वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा, जिसपर पुलिस ने एक्शन ले लिया. वीडियो देखकर पुलिस ने व्हीकल का चालान काट दिया. जिले के एसपी मयंक चौधरी ने कहा, “एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी पार कर रही है. व्हीकल का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चलान किया गया है.” 

इसके साथ ही, उन्होंने कहा, “जिला पुलिस ने उक्त स्थान (जहां थार को नदी में उतारा गया) पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे.”

देश,विदेश,स्पोर्ट्स,राजनीति,खेल,ट्रेवलिंग,टेक्नोलॉजी, धार्मिक,संचार,विचार,सोच,विचार,तथ्य सत्य के लिए हमारे चैनल को लाइक फॉलो शेयर और सब्सक्राइब करें

धमतरी न्यूज़ व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/EWKVKyoDhaJ6BJasxgGpIo

Follow the Dhamtari News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCwvFjFHWpypgN92y2E
Telegram-https://t.me/dhamtarinews24
LIKE, SHARE , FOLLOW, SUBSCRIBE
Instagraam – https://www.instagram.com/dhamtarinews
Facebook – https://www.facebook.com/dhamtarinews
Twitter – https://twitter.com/Dhamtarinews
Youtube – https://www.youtube.com/@dhamtarinews
Website – www.dhamtarinews.com
Gmail- dhamtarinews24@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *