• Tue. Oct 21st, 2025

भखारा शराब दुकान में गुंडागर्दी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

भखारा शराब भट्ठी में गुण्डागर्दी करने वाले आरोपियों को तत्काल धमतरी पुलिस भखारा थाना द्वारा किया गया गिरफ्तार

धमतरीं/प्रार्थी पोषण लाल साहू पिता स्व० तोरण लाल साहू उम्र 37 वर्ष साकिन चारभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के द्वारा दिनांक 30.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह धनराज उर्फ बुग्गी प्रणय निर्मलकर उर्फ टेरगू तथा उनके अन्य 05-06 साथियो के द्वारा हाथ में डण्डा एवं लोहे का राड, लोहे का पंच एवं कडा पकडकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते भखारा के शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर हाथ मुक्का से मारपीट कर मोबाईल को छिनकर ले गया कि रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को बारिकी से चेक करने पर आरोपी 01. वेदनारायण उर्फ बेदू 02. हेम सागर मंडावी
03.. दानेश्वर साहू उर्फ दानु एवं 04.. विनोद साहू को पकडकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किये जिन्होंने अपना- अपना अपराध स्वीकार किये तथा घटना के समय पकडे लाठी, डण्डा, लोहे का राड, पंच एवं कडा(चुडा) को छिपाये स्थान पर ले जाकर बरामद कराने पर
गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा में अप०क्र० 231/24 धारा 296,115 (02),351(2),331(6)310 (2)बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं दो आरोपी घटना कारित कर फरार हो गये हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा,अभी लगातार पतासाजी किया गया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि० नीरज दुबे,आर० दुष्यंत सिन्हा, खुमान लाल साहू, संदीप साहू, हरिशंकर सिन्हा, गजेन्द्र टण्डन, ईश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *