• Tue. Oct 21st, 2025

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नवागांव वार्ड के युवाओं ने किया सेवा कार्य।

Share

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नवागांव वार्ड के मुस्लिम युवाओं ने अस्पताल में फल व वृद्धा आश्रम में बर्तन और दिव्यांगों को बर्तन व कम्बल वितरण किया गया।

धमतरी – पैगम्बर मोहम्मद साहब ने मानवता का संदेश देते हुए हमेशा यह सीख दिए हैं कि दूसरों की मदद करने में कभी भी अपने हाथ पीछे नहीं करने चाहिए। इस सीख को अपनाते हुए नवागांव वार्ड के मुस्लिम युवाओं की कमेटी द्वारा वृद्धा आश्रम में बर्तन वितरण किया गया। खास बात कि वृद्धा आश्रम में खुद बुजुर्ग रहते हुए भी दुर्गाशंकर त्रिवेदी द्वारा अठारह साल से आश्रम में बुजुर्गों की सेवा की जा रही, इस कार्य के लिए उनका गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। जलाराम ज्ञान यज्ञ जीवन संध्या वृद्धा आश्रम समिति के कोषाध्यक्ष लखमाशी भानुशाली का धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद एक्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री पहुंचकर दिव्यांग बच्चो को बर्तन और कंबल दिया। दिव्यांग की सेवा कर उन्हे बेहतर शिक्षा देने वाली शिक्षिका को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।

जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल पूछा और उन्हे फल वितरण कर इंसानियत की मिसाल पेश की गई। सबको जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी तथा मरीजों और उनके परिजनों ने भी मुबारकबाद कहा।इन सब कार्यक्रमों में शोएब रज़ा, परवेज़ अहमद, नूर मोहम्मद, सरफ़राज़ रजा, हसनाईं अहमद, सबीर रज़ा, अमन अशरफ़ी, अह्तेशम रज़ा, रहमत अली, हसीब रज़ा, अरमान मिर्ज़ा, सादिक़ रज़ा, नाहिद रज़ा, मोहसीन अहमद, अहमद रजा, नुमान अहमद, साजिद ख़ान, ज़ाहिर अशरफ़ी, अरमान अली, ज़ाकिर ख़ान, तनवीर अहमद, अकरम अहमद, मोहम्मद रजा, अनस अली, अरसलान अहमद, राजू भाई, रियाज़ अहमद, असराफ़ अशरफ़ी, मोबिन रज़ा, एनीस, शदाब अहमद, मोईन, आतिब रज़ा आदि मौजूद थे। इनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित नवागांव वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने युवाओं के इंसानियत भरे सेवा की प्रसंशा किए और कहें कि आप लोगों ने जो इंसानियत भरा कार्य किए वो बेमिसाल है। ऐसे ही आप लोग इंसानियत भरे काम करते रहिए और अच्छे नेक रास्ते में चल कर कामयाब और काबिल इंसान बने, खूब तरक्की करे। अपने परिवार समाज और बस्ती,शहर एवं प्रदेश और देश के लिए बेहतर से बेहतर सेवा और कार्य करते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *