*धमतरी विधायक ओंकार साहू की पहल पर एक और बड़ी सौगात देमार-तरसीवा मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मिली बड़ी स्वीकृति*

धमतरी/क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देते हुए विधायक श्री ओंकार साहू के सतत प्रयासों का परिणाम है कि धमतरी विधानसभा के देमार-तरसीवा मार्ग (किमी 1/2 से 5/10 = 4.90 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा ₹835.83 लाख (आठ करोड़ पैंतीस लाख तिरासी हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस स्वीकृति के बाद अब इस मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य में तेजी आएगी और ग्रामवासियों एवं राहगीरों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी।
विधायक श्री साहू ने लोकनिर्माण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –”धमतरी क्षेत्र की जनता को आधुनिक व सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण से न केवल ग्रामीण अंचल को लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापार, कृषि और शिक्षा गतिविधियों में भी सुगमता आएगी।”
उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इस सौगात के लिये ग्राम से देमार से दिनेश साहू , रघुवीर रामटेके, संतोष सिन्हा , चित्रांश रजक , ग्राम तरसीवा से गुरुगोपाल गोस्वामी , गौतम सिन्हा , भुनेश्वर सिन्हा , मनीराम पटेल , भास्कर सिन्हा, चंद्रकांत साहू , ग्राम रावा से गोपालन पटेल , जीवराज साहू , नरसिंग साहू , हुलास पटेल , भुनेश्वर सिन्हा , ग्राम भोथीपार से धर्मेंद्र पटेल ,टोमन साहू , दशरथ साहू , धनेश्वर यादव एवं अन्य ग्रामों से श्री मति पुष्पा गणेश ठाकुर सरपंच बागतराई, मुकेश यादव , घासीराम साहू , रंजीत साहू , तुकाराम पटेल , चैतू देवांगन, संजय ध्रुव, राजेंद्र यादव , प्रेम साहू , उचित साहू ने विधायक ओंकार साहू को आभार व्यक्त किया |