• Sat. Oct 18th, 2025

तुषार जैस की प्रथम पुण्यतिथि पर कांग्रेस परिवार भावुक — पार्टी के प्रति उनके जज्बे और समर्पण को किया याद

Share

कांग्रेस आईटी सेल के लोकसभा अध्यक्ष रहे तुषार जैस को उनके योगदान और समर्पण के लिए आज पूरे कांग्रेस परिवार ने याद किया। प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेता बड़ी संख्या में जुटे

धमतरीं/कांग्रेस आईटी सेल के लोकसभा अध्यक्ष रहे तुषार जैस को उनके योगदान और समर्पण के लिए आज पूरे कांग्रेस परिवार ने याद किया। प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेता बड़ी संख्या में जुटे, जहां उनके संघर्ष, जुझारूपन और पार्टी के प्रति वफादारी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

कांग्रेस पार्टी के होनहार और मेहनती सिपाही तुषार जैस भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन पार्टी के लिए उनका योगदान, उनका जज्बा और उनकी सोच आज भी संगठन के लोगों को प्रेरित कर रही है।

उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां शहर और आसपास के तमाम कांग्रेसजन एकजुट होकर उन्हें नमन करने पहुंचे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि तुषार जैस संगठन के ऐसे नेता थे, जिन्होंने हमेशा पार्टी को पहले स्थान पर रखा, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। उन्होंने कहा कि उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और निष्ठा का उदाहरण था।

इस मौके पर कांग्रेस के नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ,आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, गीतराम सिन्हा, गुरुगोपाल गोस्वामी, देवेन्द्र देवांगन, हितेश गंगवीर, नमन बंजारे, अविनाश मरोठे, वतांजली गोस्वामी, सूरज पासवान, आशुतोष खरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सभा में सभी ने पुष्प अर्पित कर तुषार जैस को श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने, उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

कांग्रेस परिवार के लिए तुषार जैस सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रतीक थे। उनकी यादें और उनकी सीख पार्टी के कार्यकर्ताओं के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *