विधानसभा के ग्राम बोडरा स. में सात दिवसीय भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू रहे
धमतरी विधानसभा के ग्राम बोडरा स. में सात दिवसीय भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उकेश्वरी फल्लेश साहू ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य पुर्णिमा बनपेला उपस्थित रहे. विधायक ओंकार साहू ने क्रिकेट क्लब के सदस्यों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी. श्री साहू ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है। खेल से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। खेल जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सिर्फ प्रतियोगिता के लिए नहीं, बल्कि खेल को अपने जीवन में शामिल करें। विधायक श्री साहू ने खेल में हिस्सा लेने पहुंचे प्रतिभागियों से कहा कि प्रतिस्पर्धाओं में जीत को ही अंतिम लक्ष्य मानकर नहीं खेलना चाहिए बल्कि खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के संकल्प के साथ खेल में शामिल होना चाहिए। खेल में भागीदारी और खेलने का हौसला जीत से बड़ा होता है। आगे कहा कि वर्तमान में क्रिकेट देश के लोकप्रिय खेलों में से एक है. क्रिकेट खेल शहरों के साथ-साथ गांवो में भी आयोजित हो रही है जिसमें हमारे युवा साथी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. और निश्चित ही आने वाले समय में हमारे युवा साथी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्वकर धमतरी जिला को गौरवान्वित करेंगे. साथ ही श्री साहू ने भूपेश बघेल सरकार के द्वारा पूर्व में आयोजित छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की सहराना करते हुए छत्तीसगढ़ की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक खेलों को बचाए रखने युवाओं से अपील की इस दौरान सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।