• Sun. Oct 19th, 2025

वोट चोरी का आरोपो पर एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज में छात्रों के बीच चलाई पोस्ट कार्ड अभियान

Share

शुक्रवार को एनएसयूआई धमतरी द्वारा जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में “वोट चोरी विरोधी पोस्टकार्ड अभियान” की शुरुआत की गई।

धमतरीं/इस अभियान का शुभारंभ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर हो रहे हमले और वोट चोरी के खिलाफ यह लड़ाई निर्णायक है और इसमें छात्रों-युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलेभर में यह अभियान चलाया जाएगा।5000 से अधिक पोस्टकार्ड राष्ट्रपति के नाम भेजने का लक्ष्य रखा गया है,लगातार एक सप्ताह तक जिले के सभी महाविद्यालयों में यह कार्यक्रम होगा।

  बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया और अपना समर्थन दिया। छात्रों ने सवाल उठाया कि अगर सबकुछ सही है तो चुनाव आयोग डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने से क्यों कतरा रहा है?

जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे ने कहा की यह आंदोलन छात्रों-युवाओं की आवाज है और जब तक वोट चोरी की सच्चाई उजागर नहीं होगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

   राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही वोट चोरी के तहत “वोटर अधिकार यात्रा” से प्रेरित होकर एनएसयूआई ने इस अभियान को आगे बढ़ाया है।एनएसयूआई संकल्पित है लोकतंत्र बचाने  और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने ।बिहार से उठी इस लड़ाई को पूरे देश में फैलाने । हर कॉलेज, हर यूनिवर्सिटी में वोट चोरी विरोधी आवाज बुलंद करने ।

  इस दौरान मनीष साहू ,सुनील सिन्हा ,धीरज सोनकर ,गेवेन्द्र साहू ,भौमिक नाग ,मनोज खरे ,मानव महिलांगे ,लक्की ,लक्ष्मी ओझा ,मुस्कान ध्रुव ,गौतम यादव सहित दर्जनों कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *