धमतरी / छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री साहू समाज द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन व सभी नवनिर्वाचित विधायको का सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए
श्री अरुण साव ने साहू समाज द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया उपमुख्यमंत्री का जिलो में दौरा भी चल रहा है इसी दौरे के बीच इस कार्यक्रम के आमंत्रण में यहां पहुचे थे तथा जीते हुए विधायक ओमकार साहू,ईश्वर साहू व सभी समाज के 12 नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान भी साहू समाज ने किया वही उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालो के जवाब देते अधिकारियों की मनमानी को नही सहने की बात भी कही आने वाले मन्त्रिमण्डल की बैठक में इस मामले पर शख्त निर्देश दिए जिएंगे जिससे बेहतर व्यवस्था बने।