NDA Pune MTS Recruitment: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, NDA में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
NDA Pune MTS Recruitment: अगर आप 10वीं पास और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी साबित हो सकती है। दरअसल, नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें करीब 198 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी यानी की आज से शुरू हो गई है जिसे आप 16 फरवरी तक कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ- इसमें कुल 151 पदों पर भर्तियां होंगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
लोअर डिवीजन क्लर्क- इसके लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए इसके साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर- जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर के एक पद पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग पर कमांड होनी चाहिए.
कूक- Cook के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा ITI Certificate होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitments के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद NDA Pune MTS Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
NDA Pune MTS Recruitment: इसके साथ ही बता दें कि इसमें सिलेक्ट हुए उम्मीदलवारों को इसमें 19,900 रुपए से 63,200 रुपए सैलरी मिलेगी इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।