• Fri. Oct 17th, 2025

जुलूस-ए-गौसिया” में उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए आभार,अता ए गरीब नवाज़ कमेटी ने भेंट किया गुलदस्ता

Share

मुस्लिम समाज की ‘अता-ए-गरीब नवाज कमेटी’ ने हाल ही में आयोजित ‘जुलूस-ए-गौसिया’ के दौरान प्रदान की गई बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

धमतरीं/ मुस्लिम समाज की ‘अता-ए-गरीब नवाज कमेटी’ ने हाल ही में आयोजित ‘जुलूस-ए-गौसिया’ के दौरान प्रदान की गई बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। कमेटी के युवाओं ने आज नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) अभिषेक चतुर्वेदी और थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

हमेसा की तरह जुलूस के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए, कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही यह धार्मिक आयोजन बिना किसी व्यवधान के संपन्न होता है।

आभार व्यक्त करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष वक़ार अहमद, लतीफ खान, सिकन्दर मेमन, तनवीर कुरैशी, मोहम्मद सरफराज, सिराज, और शमशाद खान शामिल थे। सभी सदस्यों ने जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने के लिए पुलिस प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कमेटी के इस सौहार्दपूर्ण पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए, CSP अभिषेक चतुर्वेदी और थाना प्रभारी राजेश मरई ने आभार स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनका फर्ज है।

पुलिस अधिकारियों ने कमेटी को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग आगे भी सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक जुलूसों में बेहतर समन्वय और अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निभाता रहेगा। इस अवसर पर दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला, जो समाज और पुलिस के बीच मजबूत तालमेल को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *