पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुस्लिम समाज के युवाओं ने सराहनीय पहल की है। समाज के युवाओं ने मिलकर अब तक लगभग 1,01,786 रुपये की राशि एकत्रित कर ली है

धमतरी/पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुस्लिम समाज के युवाओं ने सराहनीय पहल की है। समाज के युवाओं ने मिलकर अब तक लगभग 1,01,786 रुपये की राशि एकत्रित कर ली है, जिसे जल्द ही पंजाब भेजा जाएगा।
इस नेक कार्य की शुरुआत मुस्लिम समाज के युवा सदस्य हाजी अब्दुल रशीद खत्री ने की। उनके आह्वान पर युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
समाज के युवाओं का कहना है कि यह रकम बाढ़ प्रभावित परिवारों तक पहुंचाकर उनकी मूलभूत जरूरतें पूरी करने में मदद करेगी। इस मुहिम से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में और भी लोग इस राहत अभियान से जुड़ेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा पीड़ित परिवारों को सहारा मिल सके।
👉 यह कदम न केवल मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण है, बल्कि आपदा की घड़ी में समाज की एकजुटता को भी दर्शाता है।
इस राहत कार्य मे मुख्य रूप से हाजी अब्दुल रशीद खत्री,अहमद सोहराब,मुशाहिद रज़ा,मुनीर रज़ा,हसन खिलची,जावेद,वसीम अशरफी,मुश्तफ़ा रज़ा,शमशाद खान,अमन अशरफी,सैय्यद मोहसिन,सैय्यद अरमान,मोहम्मद सिराज,सैय्यद फ़राज़ अली,मो. आशिफ भाटी,आतिब रज़ा,शाकिर अशरफी,अमान अल्तमस,कासिफ रज़ा,मोबिन
