• Mon. Oct 20th, 2025

“उदयपुर फाइल्स” फिल्म पर तत्काल रोक की मांग, कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

Share

मुस्लिम समाज एवं रजा यूनिटी फाउंडेशन, “उदयपुर फाइल्स” फिल्म में नबी-ए-करीम (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम), मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के खिलाफ प्रदर्शित आपत्तिजनक और विवादास्पद सामग्री की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

अम्बिकापुर/मुस्लिम समाज एवं रजा यूनिटी फाउंडेशन, “उदयपुर फाइल्स” फिल्म में नबी-ए-करीम (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम), मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के खिलाफ प्रदर्शित आपत्तिजनक और विवादास्पद सामग्री की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

रजा यूनिटी फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्री दिलेर अंसारी ने कहा, “यह फिल्म मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से आहत करती है और समाज में वैमनस्य व विभाजन को बढ़ावा देती है। ऐसी फिल्में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा हैं। हम मांग करते हैं कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए।

“इसी संदर्भ में, जिला कलेक्टर, सरगुजा, अंबिकापुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें “उदयपुर फाइल्स” फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुस्लिम समाज एवं रजा यूनिटी फाउंडेशन मांग करता है कि इस फिल्म की सामग्री की गहन जांच की जाए और इसे तुरंत प्रतिबंधित किया जाए, ताकि देश में शांति और सामाजिक सद्भाव कायम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *