जिले में मुस्लिम समाज के रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर शराब दुकान बंद रखने की मांग की

धमतरी/आगामी जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर धमतरी जिले में मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक अहम पहल की है। जिले के रज़ा यूनिटी फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने मांग रखी कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व है, इस दिन श्रद्धालु जुलूस निकालते हैं और बड़ी संख्या में लोग धार्मिक आयोजन में शामिल होते हैं। ऐसे अवसर पर समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए एक दिन के लिए जिले की सभी शराब दुकानों को बंद रखा जाए।
युवाओं का कहना है कि समाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए त्योहार पर शराब दुकानें बंद करना आवश्यक है। प्रशासन से इस पहल पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की गई है।
इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद अयाज़,मोहम्मद अदनान,शाहिद मेमन,रेहान रज़ा,अहमद रज़ा,आफताब खान,हबीब खान,लक्की रज़ा शामिल थे