• Tue. Oct 21st, 2025

मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित,बच्चे हुए पुरस्कृत।

Share

मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत धमतरी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जो उत्कृष्ट रहा

धमतरीं/मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत धमतरी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जो उत्कृष्ट रहा जिसमें मदरसा के सदर मुदर्रीस हाफ़िज़ व कारी मोहम्मद हदीस रज़ा व शहर तमाम ओलमा-ऐ-केराम मुफ्तियाने-ऐ-ऐज़ाम व हुफ्फाजे केराम और मोअज्जिन साहिबान के द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 घोषित किया गया।

और साथ ही साथ अच्छे पोजिशन से कामयाबी हासिल करने वाले बच्चों को मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत के होनहार बच्चे व बच्चियां को ईनाम व सनद देकर हौसला अफजाई किया गया इस तरह ग्रुप A पहला स्थान हासिल कि जैनब खातून पिता मो.अनवर दुसरा स्थान प्राप्त किए सादीया उस्मान पिता मो.इस्हाक़ उस्मान तीसरे स्थान पर रूखसार पिता मो.नौशाद ग्रुप B से पहला स्थान हासिल कि उम्मे हबीबा पिता मो.जावेद अंसारी दुसरा स्थान पर यास्मीन पिता मो.शमशेर अली और तीसरा स्थान प्राप्त किए मुबश्शिरा खान पिता एहसान खान ग्रुप C पहला स्थान हासिल कि माहीरा पिता मो.मामद दुसरा स्थान हासिल कि जिशान रंगरेज पिता मो.रियाज़ खत्री वही इख्लास पिता हाजी मो.ऐज़ाज़ उस्मान तीसरा स्थान प्राप्त किए मदरसा गौसिया रज्वीया के बच्चों ने तिलावते कुरआन व नात पाक पढ़कर प्रोग्राम को शुरू किए इसके बाद हनफिया मस्जिद पेश इमाम मुफ्ती तोहीद और जमा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती रहमानी रज़ा मिस्बाही साहब ने अपने तकरीर में बच्चों को उनकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी एवं आने इम्तिहान में कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया साथ ही बेहतर प्रोग्राम के लिए मदरसा फैज़ाने अमीने शरीअत के सदर मुदर्रीस हाफ़िज़ व कारी मोहम्मद हदीस रज़ा को मुबारकबाद दी इस मौके पर हाजी अब्दुल सलाम खत्री हाजी सैय्यद अशफाक अली हाशमी मोहम्मद नज़ीर अली सैय्यद नवाब अली,मोहम्मद अनीस मिर्ज़ा साहब हाजी इस्माइल खत्री मोहम्मद निसार भाई मो सलीम व मदरसा के बच्चे व बच्चियां व समाज के लोग मौजूद थे प्रोग्राम के आखिरी में तमाम लोगों के लिए दुआ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *