• Sun. Dec 22nd, 2024

Lok Sabha Election 2024: जिस उम्मीदवार पर पार्टी ने जताया भरोसा उसी ने पांव खींचे, दिग्गज कांग्रेस विधायक ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

Spread the love

Lok Sabha Election 2024: जिस उम्मीदवार पर पार्टी ने जताया भरोसा उसी ने पांव खींचे, दिग्गज कांग्रेस विधायक ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार

डिंडोरी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। वहीं, करारी हार का सामना करने बाद इस बार कांग्रेस लोकसभा में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। ऐसे में कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। ओमकार मरकाम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने कहा, कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसलिए चुनाव नहीं लंडेंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने बड़े कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को निराधार भी बताया है। बता दें कि ओमकार मरकाम डिंडोरी से लगातार चौथी बार विधायक हैं। साथ ही ओमकार मरकाम केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *