• Sat. Oct 18th, 2025

पत्रकार पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हमला-आरोप

Share

राजधानी रायपुर के भावना नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला एक स्थानीय विवाद की रिपोर्टिंग से जुड़ा था,

रायपुर/ राजधानी रायपुर के भावना नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला एक स्थानीय विवाद की रिपोर्टिंग से जुड़ा था, जहां जन धारा चैनल के रिपोर्टर राघवेंद्र पांडे और कैमरामैन प्रथम गुप्ता संजय चौधरी के परिवार की एक महिला से बयान (बाइट) लेने पहुंचे थे। बयान लेने के बाद जब पत्रकार बाहर निकले तो वहां पहले से मौजूद बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। रिपोर्टर और कैमरामैन दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उनके साथ धक्का-मुक्की कर कैमरा तक तोड़ दिया गया।

हमले में दोनों पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाना खम्हारडीह में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्रकार संगठनों और मीडिया कर्मियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजधानी में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े हो गए हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग फिर तेज हो गई है, वहीं प्रशासन पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *