बेहतर सफाई एवं पानी निकासी समस्या दूर करने जुटे सफाई कर्मचारियों की सम्मान पार्षद, डाक्टर एवं पार्षद के अब्बा और नवागांव वार्ड वासियों ने किए
धमतरी – महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह और आयुक्त विनय कुमार पोयम के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी शेर खान द्वारा सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम से लगातार शहर के हर वार्डों में नालियों की अच्छे से मलबा निकालकर सफाई कार्य जारी है। इसी तारतम्य में नवागांव वार्ड में पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में वार्ड के सफाई मेट सुरेंद्र सिन्हा, उसके अगुवाई में श्याम बाल्मिकी, गजानंद सोना और उर्मिला बाई लगातार गर्मी के मौसम से एक कोने से नाली की सफाई अच्छे से मलबा निकालकर कर रहे हैं, जिससे वार्ड में पानी निकासी की समस्या से राहत मिलेगी। पार्षद अवैश हाशमी सुबह गली गली घुमकर निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हैं और उन्हें आवश्यक निर्देश देते हैं ताकि वार्ड के बस्तियों में बेहतर सफाई कार्य हो। चूंकि पार्षद हाशमी निगम जल विभाग अध्यक्ष भी हैं, उनके सुझाव और कार्यशैली का परिणाम है कि महापौर, सभापति और आयुक्त ने भी इनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं, जिसका परिणाम है विगत चार वर्षों से शहर के बारिश पानी को पक्के के साथ साथ कच्ची नाली बनाकर शहर के सभी तालाबों में पहुंचाकर तालाब लबालब भरा जाता है। यही कारण है कि कभी बारिश में नहीं भरता था रामसगरी तालाब वह अब महापौर विजय देवांगन के साथ चालीस पार्षदों के कार्यकाल में गर्मी के मौसम में भी रमसगरी तालाब और शहर के लगभग बहुत सारे तालाब भरे रहते है जिसके लिए नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और निगम के अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण और बराबर ध्यान देते हैं। शहर के तालाब भरे रहने से वाटर लेबल ठीक रहता है, निस्तारी की बेहतर सुविधा और बेजुबान जानवरो को पीने के लिए पानी की अच्छी सुविधा मिलती है। इसी तरह शहर का एक मात्र नवागांव वार्ड का गंगा तालाब जो लगातार तीन चार रोज की बारिश से लबालब भर जाता है।नवागांव वार्ड के बस्ती और खेत जलमग्न न हो इसके लिए पार्षद हाशमी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शेर खान और निगम के सफाई सुपर वाइजर मोहम्मद शकील,सुरेंद्र सिन्हा,मुन्ना और ओमकार ,वीरेंद्र,सुभाष राजू, बिसेशर, दुकालहा, सतीश,बाबी,हिरेंद्र, बीर नारायण,शक्ति,विजय, अमित,श्याम,सफाई कर्मचारी जुटे हुए हैं जो नवागांव वार्ड में पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में बारिश के पानी निकासी हेतु वार्ड के बस्तियों के हर गली, रोड और मुख्य मार्ग की नालियों से कई टन मलबा निकाला गया और सफाई कार्य अच्छे से किया जा रहा है जिसके लिए वार्ड वासियों और वार्ड के डाक्टर भूषण साहू एवं पार्षद के अब्बा सैय्यद जफर अली हाशमी और पार्षद अवैश हाशमी ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाने के साथ साथ श्री फल भेटकर सम्मान किए।नवागांव वार्ड में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई कर्णचारियों को सम्मान मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पहले बार ऐसा हुआ कि वार्ड के पार्षद ने वार्ड की नागरिकों के साथ सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारियों का माला पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किए जिससे सफाई कर्मचारी गदगद हो गए, इस प्रकार से सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने के लिए वार्ड पार्षद अवैश हाशमी का बहुत-बहुत धन्यवाद कर आभार व्यक्त अधिकारी कर्मचारियों ने किए।