Indian Railway: रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलने के साथ चिल्हर की समस्या का भी होगा समाधान, डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए दपूमरे में उपलब्ध कराए गए 500 क्यूआर कोड डिवाइस, बिलासपुर मंडल के 205 काउंटरों में होगी सुविधा

बिलासपुर. Indian Railway: रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने रेलवे आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों पर जल्द ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड डिवाइस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए न तो लाइन में लगना होगा और न ही चेंज को लेकर माथापच्ची करनी पड़ेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराए हैं। बिलासपुर रेलवे मंडल के 205 काउंटरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
जनसंख्या वृद्धि के साथ ट्रेनों में भी लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इसकी शुरुआत टिकट काउंटर से होती है। जहां यात्रियों को लंबी लाइन में लग कर टिकट लेने अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। टिकट मिलने के बाद कभी-कभी तो चेंज को लेकर भी समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस आपाधापी में तो कई बार यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने रेलवे (Indian Railway) अब आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड सुविधा शुरू करने जा रहा है।इसके तहत आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों से यात्रा टिकट खरीदने वाले यात्रियों को कम समय में आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने व चिल्हर की समस्या से निजात दिलाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं। जल्द इन्हें बिलासपुर, रायपुर व नागपुर रेल मंडल के काउंटरों में लगाए जाएंगे।
सितंबर तक काउंटरों में लग जाएंगे क्यूआर कोड
क्यूआर कोड डिवाइस बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत 205 टिकट काउंटरों, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 95 टिकट काउंटरों, वहीं नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 200 टिकट काउंटरों में लगाए जाएंगे।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सभी आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों में सितंबर तक ये सभी क्यूआर कोड डिवाइस लगा दिए जाएंगे। यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

इनके साथ ऐसे करेगा काम
आरक्षित-अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआरकोड डिवाइस लगे होने पर टिकट लेने के बाद यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से टिकट शुल्क का भुगतान कर सकेगा। इस आसान डिजिटल भुगतान सुविधा से सबसे ज्यादा राहत यात्रियों को खुल्ले पैसे देने की समस्या से मिलेगी।