• Sun. Aug 17th, 2025

बिंद्रा नवागांव  स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया

Share

शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बिंद्रा नवागांव में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

धमतरीं/शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बिंद्रा नवागांव में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें  प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमति ममता खालसा एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री पंकज रावटे द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया एवं प्रभात फेरी निकल गई| तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे ग्राम के उप सरपंच विजय कुमार गौतम अध्यक्षता,एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र ध्रुव मुख्य अतिथि एवं गीतेश्वरी नेताम विशिष्ट तिथि के रूप में विराजमान थे  | इस  कार्यक्रम में   बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया बच्चे अपने स्तर के अनुसार अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत व कविता गाकर देश के शहीदों को याद किया व नमन किया जिसमें कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी |

एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ममता खालसा ने बताया कि बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए प्राथमिक शाला में बच्चों को परीक्षा फल में अच्छे अंक व प्रतिशत लाने पर  विद्यालय में अच्छी उपस्थित पर पुरस्कृत किया जाता है| अच्छे अंक लाने पर पहला दूसरा तीसरा व विद्यालय में अच्छी उपस्थिति के लिए पहला दूसरा तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी का भी बड़े धूम धाम से मनाया गया बच्चे कृष्ण राधा के वेशभूषा में स्कूल आए थे उन्होंने विद्यालय में कृष्ण लीला का रास भी किया,जिसमें  अधिकतर पहले से पांचवी के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें टे लक्ष्मी,कुमुदिनी, वेनिका,अंजलि, तान्या,वीणा,तोमेश्वरी,राधिका, विद्या ने राधा व रूहानी ने कृष्ण का रूप धारण किया हुआ था सभी ग्राम वासियों ने यह नजारा देखकर बहुत ही प्रसन्न नजर आए| बच्चों की इस प्रस्तुति पर उपसरपंच द्वारा बच्चों को पुरस्कार राशि प्रदान की गई |

 बिंद्रानवागांव के उप सरपंच एवं एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा  धमतरी के कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा, स्वछता, एवं नशामुक्ति, पर प्रकाश डाला और कहा धमतरी की स्वच्छता छत्तीसगढ़ का no 1 जिला होना चाहिए  ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके तथा नशा के बढ़ जाने से कितने बड़े बड़े कांड हो रहे है | आज के युवा नशा मे लुप्त हो रहे है यह अति सोचनीय है बच्चे देश के भविष्य हैँ सभी को सोचना पड़ेगा कि वें नशा से दूर रहे  एवं स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किया

    इस अवसर पर ग्राम के उप सरपंच एवं पंच एमसी के प्राथमिक शाला के सभी पदाधिकारी गण एवं एमसी माध्यमिक शाला के सभी पदाधिकारीकरण,शिक्षक गण  प्राथमिक माध्यमिक एवं ग्रामवासी, रसोइया, सहायक रसोइया, सफाई कर्मचारी एवं बच्चे बड़ी संख्या मेंउपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *